sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

SSC Combined Graduate Level CGL Tier II Exam Date

पद नाम

SSC कम्बाइंड स्नातक लेबल CGL परीक्षा 2022 टीयर द्वितीय परीक्षा तिथि

पोस्ट की तारीख

07 फरवरी 2023 | 10:25 पर

संक्षिप्त सूचना

कर्मचारी चयन आयोग नें संयुक्त स्नातक लेवल CGL परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है । जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन किए थे, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उम्र की सीमा, योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

SSC संयुक्त स्नातक लेवल CGL भर्ती 2022

SSC CGL परीक्षा 2022 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 17/09/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 13/10/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :14/10/2022
  • ऑफ लाइन फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :15/10/2022
  • फार्म सुधार करने कि अन्तिम तिथि :19-20 अक्टूबर 2022
  • टीयर प्रथम परीक्षा तिथि : 01-03 दिसम्बर 2023
  • उत्तर पंजिका जारी होगा : 17/12/2022
  • टियर द्वितीय परीक्षा तिथि : 02-07 मार्च 2023

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 100/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/विकलांग: 0/- (Nil)
  • सभी महिला जाति के लिए : 0/-
  • पहली बार फार्म सुधार करने का शुल्क : 200/-
  • दूसरी बार फार्म सुधार करने का शुल्क : 500/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

SSC स्नातक लेवल CGL 2022 उम्र सीमा 01/01/2022 को निर्धारित है

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 27-32 वर्ष
  • SSC CGL भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है।

SSC कम्बाइंड स्नातक लेवल CGL 2022 भर्ती विवरण

पद का नाम कुल पद SSC CGL योग्यता
कम्बाइंड स्नातक लेवल CGL भर्ती पद 2022 शीघ्र ही सूचित होगा
  • भारत के किसा भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक डिग्री
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढें

डिपारर्टमेन्ट SSC संयु्क्त स्नातक लेवल 2022 विवरण

डिपार्टमेन्ट पद का नाम् SSC CGL योग्यता
भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के तहत असिस्टेन्ट ऑडिट ऑफिसर
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18 से 30 वर्ष
सहायक एकाउंट ऑफिसर
केंद्रीय सचिवालय सर्विस सहायक खण्ड ऑफिसर
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री
  • उम्र सीमा : 20-30 वर्ष
इंटेलिजेंस ब्यूरो IB सहायक खण्ड ऑफिसर
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
मिनिस्टी ऑफ रेलवे सहायक खण्ड ऑफिसर
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री
  • उम्र सीमा : 20-30 वर्ष
विदेश मंत्रालय खण्ड सहायक अधिकारी
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा:20-30 वर्ष
AFHQ खण्ड सहायक अधिकारी
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा : 20-30 वर्ष
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सहायक खण्ड अधिकारी
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन असिस्टेन्ट
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा : 20-30 वर्ष
खण्ड सहायक अधिकारी
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
CBDT इंस्पेक्टर इनकम टेक्स
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
CBIC इन्सपेक्टर (CGST & Central Excise)
निरिक्षक निवारक अधिकारी
इंस्पेक्टर (इक्जामनर)
प्रवर्तन निदेशालय राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI सब इंस्पेक्टर
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 20-30 वर्ष
डिपार्टमेन्ट पद इंस्पेक्टर पद
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स इंस्पेक्टर
भारतीय कॉस्ट गार्ड सहायक / अधीक्षक
अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन असिस्टेन्ट
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) असिस्टेन्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NCLAT) असिस्टेन्ट
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
ऑफिस अन्डर C&AG Divisional
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) Sub इंस्पेक्टर SI
M/O सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO)
  • 60% मार्क के साथ बैचलर डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-32 वर्ष
भारतीय सामान्य रजिस्ट्रार सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II
  • स्नातक डिग्री
  • उम्र सीमा : 18-30 वर्ष
Offices under C&AG Auditor
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18:27 वर्ष
अन्य मिनिस्ट्री / डिपार्टमेन्ट ऑडिटर
कार्यलय के तहत CGDA ऑडिटर
कार्यलय के तहत C&AG Accountant
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष
अन्य मंत्रालय / विभाग लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार
  • बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष
केंद्र सरकार CSCS संवर्गों के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय। वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष
CBDT Tax असीस्टेन्ट
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष
CBIC Tax असिस्टेन्ट
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स सब इंस्पेक्टर
  • भारत के किसी भी संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो
  • उम्र सीमा : 18-27 वर्ष

SSC CGL 2022 ऑनलाइन फार्म आवेदन करने की पूरी जानकारी।

  • कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL की भर्ती आयी है । इसके लिए 17 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

द्वितीय टियर परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें

Click Here

उत्तर पंजिका डाउनलोड करें

Click Here

उत्तर पंजिका नोटिस डाउनलोड करें

Click Here

परीक्षा नोटिस डाउनलोड करें

Click Here

आवेदन करें

क्लिक करें

SSC CGL नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

I,II,III,IV CGL टीयर सिलेबस डाउनलोड करें

Click Here

SSC ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें